Secondary Memory |
हार्ड डिस्क ड्राइव और फ्लॉपी डिस्क ड्राइव में क्या अंतर होता है ? (Difference Between Hard Disk and Floppy Disk Drive ?)
दोस्तों, इस पोस्ट में हम कम्प्यूटर की सेकेंड्री मेमोरी के रूप में सबसे अधिक यूज किए जाने वाले हार्ड डिस्क ड्राइव और फ्लॉपी ड्राइव के बारे में जानने वाले हैं।
आइए पहले जानते हैं हार्ड डिस्क ड्राइव के बारे में-
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है ? (What is Hard Disk Drive ?)
Hard Disk |
यह पर्सनल कम्प्यूटर का एक घटक होता है। यह कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख सेकेंड्री स्टोरेज डिवाइस है, जो डेटा और प्रोग्राम को स्टोर करके वर्षों तक सुरक्षित रखता है। इसकी स्टोरेज क्षमता काफी अधिक होती है। कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम, विभिन्न एप्लीकेशन साफ्टवेयर तथा डाटा और सूचनाएं हार्ड डिस्क में ही स्टोर होती हैं। यह एक प्रकार की स्थायी यानी नॉन वोलेटाइल मेमोरी है, जिसमें इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर देने पर भी स्टोर किए गए डेटा को पढ़ा जा सकता है, उसमें परिवर्तन किया जा सकता है तथा नया डेटा या साफ्टवेयर स्टोर भी किया जा सकता है।
इसे कम्प्यूटर कैबिनेट के भीतर रखा जाता है और यह मदरबोर्ड से जुड़ा हुआ होता है। पर्सनल कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क तथा हार्ड डिस्क ड्राइव को एक यूनिट की तरह एक प्रदूषणरहित डिब्बे में सील बंद कर दिया जाता है, जिसे विंचेस्टर डिस्क कहा जाता है। पर्सनल कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाले हार्ड डिस्क की स्टोरेज कैपेसिटी गीगाबाइट यानी जीबी (Giga Byte) में आंकी जाती है।
फ्लॉपी डिस्क ड्राइव क्या है ? (What is Floppy Disk Drive ?)
Floppy Disk Drive |
फ्लॉपी डिस्क एक पोर्टेबल चुंबकीय मेमोरी डिवाइस है। जिसे फ्लापी डिस्क ड्राइव में डालकर पढ़ा जा सकता है, उसके डेटा में परिवर्तन किया जा सकता है तथा नया डेटा स्टोर किया जा सकता है। नए मेमोरी डिवाइस के आविष्कार से पर्सनल कम्प्यूटर में फ्लॉपी डिस्क ड्राइव का प्रयोग अब काफी कम हो गया है।
Kya floppy 💾 disc ke data me change Kiya jaa skta h
जवाब देंहटाएं