Computer |
What is difference between Analog, Digital and Hybrid Computer ? (एनालॉग, डिजिटल व हाईब्रिड कम्प्यूटर में क्या अंतर होता है ? )
दोस्तों, इस पोस्ट में आज हम कम्प्यूटर के तीन सबसे महत्वपूर्ण प्रकार एनालॉग, डिजिटल व हाईब्रिड कम्पयूटर के बारे में विस्तार से जानेंगे। हम जानेंगे कि इन तीनों प्रकार के कम्प्यूटर्स में क्या डिफरेंस होता है और ये कम्प्यूटर्स कहां-कहां प्रयोग किए जाते हैं और कौन इनका प्रयोग करता है ?
1- एनालॉग कम्प्यूटर : ऐसे कम्प्यूटर्स जो केवल भौतिक राशियों की गणनाएं करते हैं, एनालॉग कम्प्यूटर्स कहलाते हैं। समय के साथ लगातार परिवर्तित होने वाली भौतिक राशियों को एनालॉग राशि कहते हैं। जैसे - तापमान, दबाव, विद्युत वोल्टेज आदि। एनालॉग कम्प्यूटर में डाटा का निरूपण लगातार परिवर्तित होने वाली राशि के रूप में होता है। एनालॉग कम्प्यूटर की गति अत्यंत धीमी होती है, इसलिए अब इसका प्रयोग काफी कम किया जाता है।
एक साधारण घड़ी, वाहन का स्पीड मीटर, वोल्टमीटर आदि एनालॉग कम्प्यूटिंग के प्रमुख उदाहरण हैं।
Analog Computer |
2- डिजिटल कम्प्यूटर : ऐसे कम्प्यूटर जो डिजिटल गणनाओं यानी बाइनरी नंबर सिस्टम पर काम करते हैं, डिजिटल कम्प्यूटर कहलाते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर में डाटा का निर्धारण बाइनरी रूप (0 या 1) में किया जाता है। इनके काम करने की स्पीड काफी अधिक होती है। वर्तमान में प्रचलित अधिकांश कम्प्यूटर इसी प्रकार के हैं। इसमें आंकड़ों को इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में निरूपित किया जाता है।
इस समय प्रयोग किए जा रहे डेस्कटॉप, लैपटाप, पॉमटाप, टैबलेट आदि डिजिटल कम्प्यूटर के प्रमुख उदाहरण हैं।
Digital Computers |
3- हाइब्रिड कम्प्यूटर : ये कम्प्यूटर एनालॉग और डिजिटल कम्प्यूटर का मिला-जुला रूप होते हैं। इसमें गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल का प्रयोग किया जाता है जबकि इनपुट और आउटपुट में एनालॉग संकेतों का प्रयोग किया जाता है।
इस तरह के कम्प्यूटर का प्रयोग अस्पताल, रक्षा क्षेत्र व विज्ञान भवन आदि में किया जाता है।
Hybrid Computer |
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें