Cache Memory |
कैश मेमोरी किसे कहते हैं ? (What is Cache Memory ?)
दोस्तों इस पोस्ट में हम सबसे तेज मेमोरी कही जाने वाली कैश मेमोरी के बारे में जानेंगे।
कैश मेमोरी सीपीयू (Central Processing Unit) से सीधे जुड़ा हुआ होता है, इसलिए कैश मेमोरी से सीपीयू तक डाटा ले जाने के लिए कम्प्यूटर मदरबोर्ड के सिस्टम बस का प्रयोग नही करना पड़ता है। जिससे डाटा ट्रांसफर की गति काफी तेज होती है।
Process of Cache Memory |
सीपीयू किसी भी सूचना को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले कैश मेमोरी को ही खोजता है, अगर वह सूचना कैश मेमोरी में नही मिलती है तो इसे ROM/RAM में खोजा जाता है। यह यूजर द्वारा बार-बार प्रयोग किए जाने वाले प्रोग्राम और डाटा को सुरक्षित कर लेता है। कैश मेमोरी सीपीयू तथा मुख्य मेमोरी के बीच बफर का काम करता है। कैश मेमोरी सबसे तेज मेमोरी होती है हालांकि इसकी कीमत अधिक होती है। कैश मेमोरी का एक्सेस टाइम 2-10 नैनो सेकेण्ड तक हो सकता है।
........ Computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है कम्प्यूटर के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे कम्प्यूटर से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें