Benefits of Computer |
कम्प्यूटर के लाभ क्या हैं ? (Benefits of Computer)
जैसा कि आप जान रहे हैं कि कम्प्यूटर आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। कम्प्यूटर अपने तमाम गुणों की वजह से काफी अधिक लोकप्रिय है और आज हर काम में इसे प्रयोग में लाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको कम्प्यूटर के लाभ के बारे में कुछ बातें बताते हैं :
1- समय की बचत: कम्प्यूटर के कार्य करने की गति अत्यंत तीव्र है। एक आदमी द्वारा किए जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर की सहायता से कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।
2- त्रुटिरहित कार्य : कम्प्यूटर के प्रयोग से कार्य में त्रुटि की संभावना नगण्य हो जाती है। जो त्रुटि होती भी है, वह गलत डाटा या गलत प्रोग्राम का परिणाम है जिसे पहचानकर सही किया जा सकता है।
Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?)
Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?)
3- कार्य की गुणवत्ता : चूंकि कम्प्यूटर हर बार समान गुणवत्ता से कार्य करता है, अतः बार-बार एक ही कार्य को करने के पश्चात भी उत्पाद की गुणवत्ता पर कोई असर नही होता है।
4- कागज की बचत : डाटा संग्रहण के इलेक्ट्रॉनिक विधियों के उपयोग और उनकी विशाल भंडारण क्षमता के कारण कम्प्यूटर के प्रयोग से कागज की बचत संभव हो पाती है।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें