WPA-3 Wifi Router |
डब्ल्यूपीए-3 वाई-फाई स्टैंडर्ड क्या है ? (What is WPA-3 Wifi Standard ?)
दोस्तों पिछले लेख में हमने वाई-फाई अलायंस के बारे में जानकारी ली, जो कि वाईफाई के अलग-अलग स्टैंडर्ड लॉन्च करता है। अभी तक हमने वाई-फाई के अलग-अलग स्टैंडर्ड डब्ल्यूईपी, डब्ल्यूपीए और डब्ल्यूपीए-2 के बारे में जाना। आप अपने राउटर में इसी स्टैंडर्ड को यूज करते थे लेकिन पिछले महीनों वाई-फाई अलायंस द्वारा एक नया अपडेशन डब्ल्यूपीए-3 लॉन्च किया गया है, जो कि डब्ल्यूपीए-2 का ही एडवांस वर्जन है। आइए जानते हैं कि डब्ल्यूपीए-3 स्टैंडर्ड डब्ल्यूपीए-2 की अपेक्षा सुरक्षा और अन्य मामले में कितना बेहतर है और इस स्टैंडर्ड को अपडेट करना क्यों जरूरी है।
दोस्तों वाई-फाई अलायंस द्वारा लॉन्च किए गए डब्ल्यूपीए-3 वाई-फाई प्रोटोकाल के तहत पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क में सारा डेटा इनक्रिप्टेड होगा, मतलब कि आप यदि पब्लिक वाई-फाई यूज कर रहे हैं तो वह एक प्राइवेट चैनल में होगा, जिससे आपके डेटा के हैक होने का खतरा काफी कम होगा और आप बिना किसी चिंता के फ्री वाईफाई यूज कर सकते हैं।
WPA3 Wifi |
दूसरा डब्ल्यूपीए-3 प्रोटोकाल के तहत अब ब्रूट फोर्स या फिर डिक्शनरी अटैक हैकिंग टेक्निक बिल्कुल काम नही करेगी, क्योंकि यह प्रोटोकाल उसे पहले ही ब्लॉक कर देगा। मतलब कि पहले ब्रूट फोर्स या डिक्शनरी अटैक हैकिंग टेक्निक से आपके राउटर को हैक किया जा सकता है लेकिन अब यह नया प्रोटोकाल उसे पहले ही ब्लॉक कर देगा। तीसरी सबसे खास चीज है वो है पासवर्ड गेसिंग टेक्निक, जिससे कोई भी हैकर 100-200 बार पासवर्ड गेस करके आपके राउटर को हैक कर लेता था लेकिन अब डब्ल्यूपीए-3 प्रोटोकाल कुछ अटेम्प्ट के बाद ही उसे ब्लाक कर देगा। यानी अब कोई भी पासवर्ड गेस करके आपके राउटर को हैक नही कर पाएगा।
चौथी सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि डब्ल्यूपीए-3 काफी बेहतर फीचर है, जो 192 बिट सिक्योरिटी सूट का स्टैंडर्ड देती है। यह सिक्योरिटी सूट मिलिट्री, डिफेंस और बड़े-बड़े संस्थाओं में ही यूज की जाती है यानी कि अब डब्ल्यूपीए-3 आपको काफी बेहतर सिक्योरिटी सूट भी प्रदान करेगा। इसे यूज करने के बाद आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपका वाईफाई राउटर हैक नही हो सकता है। दोस्तों यदि आपने अपने वाईफाई राउटर को अभी तक अपडेट नही किया है तो उसे जरूर कर लें और डब्ल्यूपीए-3 स्टैंडर्ड को ही यूज करें, जिससे आपका राउटर पूरी तरह सुरक्षित हो जाए।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology and Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबंधित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें