F राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? (What is Difference Between Router and Modem ?) | All about Computer

राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? (What is Difference Between Router and Modem ?)

राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? What is Difference Between Router and Modem ?, modem vs router
Moedem Vs Router

राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? (What is Difference Between Router and Modem ?)


आपको अक्सर राउटर और मॉडेम को लेकर कन्फ्यूजन होता होगा, क्योंकि ये दोनों दिखने में समान होते हैं और काम भी लगभग एक जैसा ही होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। मॉडेम और राउटर दो अलग-अलग डिवाइसेस हैं और उनका काम भी बिल्कुल अलग होता है। 


मॉडेम क्या होता है ? (What is Modem ?)


राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? What is Difference Between Router and Modem ? modem vs router
Modem 


दोस्तों मॉडेम का काम होता है सिग्नल्स को माड्युलेट और डिमाड्युलेट करना। यह डिजिटल सिग्नल को एनालाग सिग्नल में और एनालाग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलता है। चूंकि आपका कम्प्यूटर डिजिटल सिग्नल को समझता है तो मॉडेम एक प्रकार से एनालाग और डिजिटल के बीच ब्रिज की तरह काम करता है। यदि आपके कम्प्यूटर से कोई डेटा डिजिटल के रूप में निकलता है तो मॉडेम उसे एनालाग में बदल देता है, जिससे आपके केबल, टेलीफोन आदि के माध्यम से वह दूसरी जगह जा सके। यदि यूजर किसी एनालाग डेटा को देता है तो मॉडेम उसे डिजिटल में बदलकर कम्प्यूटर को देता है, जिससे वह समझकर उसे डेटा पर प्रोसेस कर सके। 




राउटर किसे कहते हैं ? (What is Router ?)


राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? What is Difference Between Router and Modem ? modem vs Router
Router


राउटर का काम बिल्कुल अलग होता है, इसका काम सिग्नल्स को राउट करना है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पहले एक घर में एक ही कम्प्यूटर होता है, जिससे सारे काम होते थे लेकिन आज के समय एक घर में ही तमाम वायर्ड और वायरलेस डिवाइसेस होते हैं और उन सभी को इंटरनेट से कनेक्ट करना होता है तो इसके लिए हमें राउटर की जरूरत पड़ती है। यानि मॉडेम से जो सिग्नल निकल रहा है, उसे कहां कहां और कैसे भेजना है, यह डिसाइड करने का काम राउटर करता है। इस समय आपको मार्केट में अधिकतर वायरलेस राउटर ही मिलेंगे लेकिन यह जरूरी नही है कि आपका राउटर वायरलेस ही हो। 





राउटर और मॉडेम में क्या अंतर होता है ? What is Difference Between Router and Modem ? modem vs router
Modem Vs Router


कम शब्दों में समझने की कोशिश करें तो मॉडेम आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से टेलीफोन लाइन के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट करता है जबकि राउटर एक से ज्यादा कम्प्यूटर्स को समान नेटवर्क में ज्वाइन करने के लिए एलाउ करता है। मॉडेम का काम एनालाग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल व डिजिटल सिग्नल को एनालाग सिग्नल में बदलना होता है जबकि राउटर मॉडेम से मिलने वाली इंफार्मेशन को कम्प्यूटर तक डिलीवर करता है। मॉडेम को एक से ज्यादा कम्प्यूटर से कनेक्ट नही किया जा सकता है जबकि राउटर से एक से ज्यादा कम्प्यूटर्स व अन्य कई डिवाइसेस को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।



........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology and Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबंधित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें