F 2.4 और 5 GHz के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? (What is Difference between 2.4 and 5 GHz Bands ?) | All about Computer

2.4 और 5 GHz के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? (What is Difference between 2.4 and 5 GHz Bands ?)

2.4 और 5 गेगाहर्ट्ज के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? What is Difference between 2.4 and 5Ghz Bands ? who is best between 2.4 and 5 GHz.
2.4 Vs 5 GHz 

2.4 और 5 GHz के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? (What is Difference between 2.4 and 5 GHz Bands ?)





दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि 2.4  और 5 GHz के राउटर्स में क्या अंतर होता है और दोनों में से कौन सबसे बेहतर होता है। 




दोस्तों, आपके दिमाग में अक्सर यह बात आती होगी कि 2.4 और 5 GHz के राउटर्स में कौन सबसे बेहतर है और दोनों में क्या डिफरेंस होता है। दोस्तों ऐसा बैंड जिसमें 2.4 और 5 गेगाहर्ट्ज दोनों वाई-फाई सपोर्ट करते हैं, उसे डुअल बैंड सपोर्टिव कहा जाता है और दोनों में बहुत ही कॉमन डिफरेंस हैं। 


2.4 और 5 गेगाहर्ट्ज के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? What is Difference between 2.4 and 5Ghz Bands ? who is best between 2.4 and 5 GHz.
2.4 Vs 5 GHz


1- अगर रेंज के मामले को लेकर बात करें तो 2.4 की रेंज 5 GHz की अपेक्षा अधिक होती है। यानी कि आप 2.4 से अधिक रेंज तक वाई-फाई यूज कर सकते हो जबकि 5 GHz से आप कम दूरी तक ही वाईफाई यूज कर सकते हैं। 

2- अगर बात करें इंटरफेरेंस की करें तो 2.4 गेगाहर्ट्ज ज्यादा डिवाइसेस में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसमें इंटरफेरेंस अधिक होती है जबकि 5 GHz में इंटरफेरेंस काफी कम देखने को मिलती है। जिससे आप बिना किसी रूकावट के तेजी से इंटरनेट चला सकते हैं। 

3- अगर हम बात करते हैं डाटा थ्रोपुट की यानी कि स्पीड की तो 2.4 GHz की अपेक्षा 5 GHz का बैंड हमें अच्छी स्पीड देता है। 




2.4 और 5 गेगाहर्ट्ज के राउटर्स में क्या अंतर होता है ? What is Difference between 2.4 and 5Ghz Bands ? who is best between 2.4 and 5 Ghz.
Dual Band Router


कम शब्दों में समझने की कोशिश करें तो यदि आप रेंज और डिवाइसेस को कनेक्ट करने में 2.4 GHz का राउटर, 5 GHz के राउटर से काफी अच्छा होता है जबकि स्पीड के मामले में 5 GHz का राउटर 2.4 GHz के राउटर की अपेक्षा बेहतर होता है। ऐसे में दोस्तों यदि आपने अपने घर में डुअल सपोर्टिव बैंड लगाया है तो आप कुछ डिवाइसेस को 2.4 और कुछ डिवाइसेस को 5 GHz पर यूज कर सकते हैं। इससे आपको अधिक रेंज भी मिलेगी और स्पीड भी। 



........computerepanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New technology and New Gadgetes से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबंधित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें