Spam email se kaise bache ? स्पैम ई-मेल को ब्लॉक कैसे करें ?
दरअसल, एक आंकड़े की मानें तो दुनिया भर में 150 करोड़ से भी अधिक यूजर्स जीमेल का उपयोग कर रहे हैं। एक-दूसरे से सम्पर्क करने का यह सबसे सहज माध्यम भी है और लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए इसका उपयोग भी करते हैं। ऐसे में हैकर्स जीमेल पर फिशिंग वेबसाइट्स और स्पैम के जरिए आपके डेटा को चुरा रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं। यदि आप भी जीमेल का उपयोग कर रहे हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। इसमें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से न सिर्फ आप आसानी से स्पैम ई-मेल को रोक पाएंगे, बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड से भी बच सकेंगे।
ऐसे खोजें स्पैम ई-मेल
ऐसे ई-मेल को खोजने और हटाने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल फिल्टर का यूज करना होगा। सबसे पहले आपको जीमेल के सर्च बॉक्स में जाना है और यहां Unsubscribe टाइप करना है। इसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी Unsubscribe और स्पैम मेल की पूरी लिस्ट दिखाई देगी। लिस्ट दिखाई देने के बाद आपको इन सभी मेल्स को सिलेक्ट करके तीन डॉट्स पर क्लिक कर देना है और फिल्टर मैसेज लाइक दीस ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं। ऐसा करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें स्पैम ई-मेल को अपने आप डिलीट करने का ऑप्शन भी शामिल है। अब आप इसे डिलीट कर दें। हालांकि, एक बार आप यह जरूर चेक कर लें कि आपके जरूरी और महत्वपूर्ण मेल डिलीट न हो जाएं।
दो ई-मेल आईडी का करें इस्तेमाल
अगर आप ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचना चाहते हैं, तो सबसे आसान तरीका है कि आप दो अलग-अलग ई-मेल आईडी का उपयोग करें। दोनों में से किसी एक को आप प्राइमरी और दूसरी को आप सेंकेंड्री ई-मेल आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग या किसी अन्य वेबसाइट पर विजिट करें तो आप सेकेंड्री ई-मेल आईडी का प्रयोग करें। इसके अलावा जब आप स्मार्टफोन, बैंक और ऑफिशियल वर्क करना हो, तो आप प्राइमरी ई-मेल आईडी का प्रयोग करें। इससे आप अपनी प्राइमरी मेल को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं और ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से भी बच जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें