F गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत | All about Computer

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत, ये एप्स छुड़एंगे मोबाइल की लत
Add caption

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत 



दोस्तों इस पोस्ट में हम ऐसे 5 एप्स के बारे में बात करेंगे, जिनका प्रयोग करने से आपके mobile phone की लत छूट जाएगी।


दोस्तों आजकल हर दिन आने वाले नए-नए फीचर्स की वजह से अधिकतर लोगों को Mobile Phone की लत पड़ चुकी है। जिसकी वजह से न सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता है बल्कि उन्हें तमाम बीमारिया भी घेर लेती है। टेक कंपनियां ही Mobile की लत छुड़ाने के लिए अब नए-नए एप्स के माध्यम से लोगों की मोबाइल का लत छुड़ाने का दावा भी कर रही हैं।

अब अमेरिकी टेक कंपनी Google ने Mobile Use को कम करने के उद्देश्य से Digital Wellbeing के तहत कुछ एप्स लॉन्च किए हैं। ये गूगल प्ले स्टोर पर आ गए हैं, लेकिन इन्हें आप अभी सीधे तरीके सर्च करके डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। डाउनलोड करने का तरीका हम आपको बाद में बताएंगे। आइए पहले जानते हैं इन ऐप्स के बारे में-

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत, ये एप्स छुड़एंगे मोबाइल की लत
Digital Wellbeing


Digital Wellbeing को पिछले साल I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान गूगल ने पेश किया था, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए है। इसके बाद इसमें नए ऑप्शन जुड़ते गए। अब कंपनी द्वारा प्रयोग के लिए कुछ एप्स तैयार किए गए हैं, जिसका प्रयोग करके आप अपने smartphone को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और स्क्रीन टाइम को भी कम कर पाएंगे। अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Android 8.0 Oreo या इससे ऊपर का एंड्रॉयड वर्जन है तो आप इन एप्स का प्रयोग कर पाएंगे। 


Unlock Clock

यह एक प्रकार का लाइव वॉलपेपर है, जो ये काउंट करता है कि आपने कितनी बार अपना स्मार्टफोन अनलॉक किया है।  इंस्टॉल करने के बाद आपके गूगल वॉलपेपर में ये दिखेगा।

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत, ये एप्स छुड़एंगे मोबाइल की लत
Unlock Clock


We Flip

यह ऐप के तहत एक फोन दूसरे फोन डिटेक्ट कर लेगा हालांकि इसके लिए दूसरे स्मार्टफोन में भी ये ऐप होने की जरूरत होगी। इसमें एक ग्रुप मिलकर अपने फोन से दूर रह सकते हैं। सेशन की शुरुआत करने के बाद जो शख्स फोन अनलॉक करेगा ये सेशन एंड हो जाएगा यानी फोन से दूर रहने के लिए इसे लाया गया है।



Post Box

इस ऐप के तहत यूजर्स को अनचाहे अलर्ट्स से दूर रखा जाएगा। इसमें कुछ घंटे सेट कर सकते हैं। इतने समय में जितने भी नोटिफिकेशन्स आए होंगे, एक बंडल बना दिया जाएगा जिसे आप एक साथ देख सकेंगे। ये चार घंटे के अंतराल में किया जा सकता है।

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत, ये एप्स छुड़एंगे मोबाइल की लत



Morph

Morph apps के तहत आप अलग-अलग कैटिगरी के ऐप्स यूज करने के लिए मोड तैयार कर सकते हैं। ये टाइम और लोकेशन के आधार पर होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप सोशल मीडिया मोड यूज कर रहे हैं तो आपको सिर्फ सोशल मीडिया से जुड़े नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।

Desert Island

Desert Apps के तहत भी ऐप-ऐप की लिस्ट बना सकते हैं जो आपकी प्रायोरिटी हैं। इसे आप 24 घंटे के लिए सेट करके ये देख सकते हैं कि आपके लिए क्या जरूरी है।

गूगल के ये 5 एप्स करें डाउनलोड, छूट जाएगी मोबाइल की लत, ये एप्स छुड़एंगे मोबाइल की लत



दोस्तों इन 5 एप्स को आप गूगल playstore से Download कर सकते हैं, जो आपके मोबाइल की लत को छुड़ाने में काफी मददगार साबित होंगे।


........ Computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है कम्प्यूटर के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे कम्प्यूटर से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।  
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें