F Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?) | All about Computer

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?)

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?), Computer application kya hai, computer ke anuprayog in hindi
Computer System

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?)

कम्प्यूटर का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां पर कम्प्यूटर का प्रयोग न किया जा रहा हो। आज हम आपको बताते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में कम्प्यूटर का व्यापक तौर पर प्रयोग किया जा रहा हैः

1- डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing)  :  बड़े और विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। जनगणना, सांख्यिकीय विश्लेषण, परीक्षाओं के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है। 

2- सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information) : भंडारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान घेरने के कारण ये सूचनाओं के आदान-प्रदान के बेहतर माध्यम साबित हो रहे हैं। इंटरनेट के विकास ने तो इसे ‘सूचना का राजमार्ग‘ (Highway of Information) बना दिया है।

कम्प्यूटर के लाभ क्या हैं ? (Benefits of Computer)

3- शिक्षा (Education) : मल्टीमीडिया के विकास और कम्प्यूटर आधारित शिक्षा ने इसे विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी बना दिया है। डिजिटल लाइब्रेरी ने पुस्तकों की सर्वसुलभता सुनिश्चित की है। 

4- वैज्ञानिक अनुसंधान Scientific Research) : विज्ञान के अनेक जटिल रहस्यों को सुलझाने में कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है। कम्प्यूटर में परिस्थितियों का उचित आंकलन संभव हो पाता है। 

5- रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) : कम्प्यूटर की सहायता से किसी भी स्थान से अन्य स्थानों के रेलवे और वायुयान के टिकट लिए जा सकते हैं तथा इसमें गलती की भी संभावना नगण्य होती है। 

6- बैंक (Bank) : कम्प्यूटर के अनुप्रयोग ने बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति ला दी है। एटीएम (Automatic teller Machine) तथा ऑनलाइन बैंकिंग, चेक के भुगतान, ईसीएस (Electronic Clearing Service), रूपया गिनना तथा पासबुक इंट्री में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। 

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?), computer ke application kya hai, computer ke anuprayog in hindi
Application Of Computer


7- चिकित्सा (Medicine) : शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने, उनका विश्लेषण और उपचार में कम्प्यूटर का विस्तृत प्रयोग हो रहा है। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा विभिन्न जांचों में कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है। 

8- रक्षा (Defence) : रक्षा अनुसंधान, वायु यान नियंत्रण, मिसाइल, रडार आदि में कम्प्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कम्प्यूटर की सीमाएं क्या हैं ? (Limitations of the Computer)

9- अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology) : कम्प्यूटर के तीव्र गणना क्षमता के कारण ही ग्रहों, उपग्रहों और अंतरिक्ष की घटनाओं का सूक्ष्म अध्ययन किया जा सकता है। कृत्रिम उपग्रहों में भी कम्प्यूटर का विशेष प्रयोग किया जा रहा है। 

10- संचार (Communication) : आधुनिक संचार व्यवस्था कम्प्यूटर के प्रयोग के बिना असंभव है। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रांति के युग को जन्म दिया है। तंतु प्रकाशिकी संचरण (Fiber Optic Communication) में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। 

11- उद्योग व व्यापार (Industry and Business) : उद्योगों में कम्प्यूटर के प्रयोग से बेहतर गुणवत्ता वाले वस्तुओं का उत्पादन संभव हो पाया है। व्यापार में कार्यों और स्टाक का लेखा-जोखा रखने में कम्प्यूटर काफी सहयोगी सिद्ध हुआ है। 

12- डिजिटल पुस्तकालय (Digital Library) : पुस्तकों को अंकीय स्वरूप प्रदान कर उन्हें अत्यंत कम स्थान में अधिक समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। इसे इंटरनेट से जोड़ने पर किसी भी स्थान से पुस्तकालय में संग्रहित सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। 

13- प्रकाशन (Publishing) : प्रकाशन और छपाई में कम्प्यूटर का प्रयोग इसे सुविधाजनक तथा आकर्षक बनाता है। रेखाचित्रों और ग्राफ का निर्माण अब सुविधाजनक हो गया है। 

Computer के अनुप्रयोग क्या हैं ? (Application of Computer ?), Computer ke prayog kya hai
Entertainment


14- मनोरंजन (Entertainment) : सिनेमा, टेलीविजन के कार्यक्रम, वीडियो गेम में कम्प्यूटर का उपयोग कर प्रभावी मनोरंजन प्रस्तुत किया जा रहा है। मल्टीमीडिया के प्रयोग ने कम्प्यूटर को मनोरंजन का उत्तम साधन बना दिया है। 

15- प्रशासन (Administration) : प्रशासन में पारदर्शिता लाने, सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने तथा विभिन्न प्रशासनिक तंत्रों में बेहतर तालमेल के लिए ई-प्रशासन (e-governance) का उपयोग कम्प्यूटर की सहायता से ही संभव हो पाया है।


........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार होंउसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 टिप्पणियाँ: