Avoid Unwanted Whatsapp Groups |
अनचाहे या फर्जी वाट्सएप ग्रुप्स से कैसे बचें ? (How to Avoid Unwanted Whatsapp Groups ?)
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Groups) के बारे में। यदि आप अनचाहे या फर्जी वाट्सएप ग्रुप से परेशान हैं और चाहते हैं कि कोई भी आपको फर्जी ग्रुप्स में न जोड़ पाए तो नीचे बताई गई सेटिंग्स को जरूर अपनाएं।
दोस्तों, वाट्सएप का पापुलर फीचर है वाट्सएप ग्रुप। पहले जिस किसी भी पर्सन के पास आपका नंबर सेव होता था वह आपको ग्रुप में जोड़ सकता था लेकिन दूसरे पर्सन द्वारा बिना इजाजत ग्रुप में जोड़े जाने से काफी यूजर्स परेशान रहते हैं। यूजर्स से फीडबैक मिलने के बाद अब वाट्सएप ने ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव कर दिया है और आपकी इजाजत के बिना कोई भी आपको ग्रुप में नही जोड़ पाएगा। अब एंड्रायड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग (Group Privacy Setting) उपल्ब्ध है।
Whatsapp Groups |
दोस्तों आप इस सेटिंग को तभी इनेबल कर पाएंगे, जब आपके फोन में वाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट होगा। यदि आपके इसे अपडेट नही किया तो तुरंत इसे अपडेट कर लें। अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो अनचाहे ग्रुप में अक्सर जोड़े जाने से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूर नही है। मैं आपको बताने जा रहा हूं ऐसी सेटिंग कि आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
दोस्तों, नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने वाट्सएप की ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं-
- अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के वाट्सएप को खोलें और फिर दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग में जाकर अकाउंट पर क्लिक कर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद ग्रुप आप्शन पर टैप करें और फिर यहां दिख रहे एवरीवन, मॉय कॉन्टेक्ट और माई कॉन्टेक्ट एक्सेप्ट में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आप एवरीवन ऑप्शन को चूज करते हैं तो इसमें से कोई भी वाट्सएप यूजर आपको ग्रुप में जोड़ सकेगा।
- अगर आप मॉय कान्टेक्ट को चूज करते हैं तो इसमें आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद एडमिन ही आपको ग्रुप का हिस्सा बना पाएगा।
- अगर आप तीसरे ऑप्शन माई कॉन्टेक्ट एक्सेप्ट को चूज करते हैं तो आपको केवल चुनिंदा यूजर्स ही वाट्सएप ग्रुप में जोड़ पाएंगे। इसको इनेबल करने के बाद ग्रुप एडमिन को आपको ग्रुप में जोड़ने के लिए इनविटेशन भेजना होगा, हालांकि आपको इस पर 72 घंटे में फैसला करना होगा।
दोस्तों, इस तरह इस सेटिंग को इनेबल करके आप फालतू के ग्रुप्स में जुड़ने से बच सकते हैं।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें