F कम्प्यूटर की सीमाएं क्या हैं ? (Limitations of the Computer) | All about Computer

कम्प्यूटर की सीमाएं क्या हैं ? (Limitations of the Computer)

Limitations of the Computer, computer ki limitation kya hai
Limitations of Computer

कम्प्यूटर की सीमाएं क्या हैं ? (Limitations of the Computer)


आज कम्प्यूटर भले ही हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं, जिसके भीतर ही यह अपना कार्य करता है। ऐसे में हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कम्प्यूटर की सीमाएं क्या होती हैंः


1- बुद्धिहीन (No Mind) : कम्प्यूटर में स्वयं के सोचने और निर्णय लेने की क्षमता नही होती है। यह केवल कम्प्यूटर user द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करता है। साधारण शब्दों में कहें तो जब user कम्प्यूटर को कोई डाटा input के रूप में देता है, तभी वह उस data पर कार्य कर पाता है। 

2- खर्चीला (Expensive) : कम्प्यूटर के hardware और software काफी महंगे होते हैं और इन्हें समय-समय पर बदलना भी पड़ता है। ऐसे में यदि आप कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको बराबर इसके maintenance का ध्यान रखना होगा। 

Limitations of the Computer, computer ki limitation kya hai
Limitation of Computer


कम्प्यूटर के लाभ क्या हैं ? (Benefits of Computer)

3- वायरस का खतरा (Immune to Virus) : कम्प्यूटर भले ही आपके data को वर्षों तक सुरक्षित रख सकता है लेकिन इस पर virus का खतरा बना रहता है। यदि आपके कम्प्यूटर में virus पहुंच जाता है तो वह इसमें स्टोर data को खराब या समाप्त भी कर सकता है। हालांकि आप एंटीवायरस साफ्टवेयर (Antivirus Software) का प्रयोग करके अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित कर सकते हैं।  

4- बिजली पर निर्भरता (Depend on Electricity) : कम्प्यूटर अपने कार्य के लिए बिजली पर ही निर्भर होता है तथा इसके अभाव में यह कार्य कर पाने में अक्षम होता है। हालांकि Desktop Computer के लिए UPS (Uninterruptible Power Supply) व Laptop आदि में बैट्री तो होती है लेकिन यह कुछ समय तक ही आपके सिस्टम को चला सकते हैं। ऐसे में यदि आपको नियमित और घंटों तक कार्य करना है, तो बिजली अनिवार्य है।


........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार होंउसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: