PSS Series Keyboard |
लॉन्च हुए पीएसएस सीरीज के Keyboard, जानें फीचर और कीमत
यामाहा ने पीएसएस सीरीज के तहत तीन मॉडल Keyboard लॉन्च किए हैं। ये कीबोर्ड न केवल Compact है बल्कि बच्चों व किशोरों के लिए भी गुणवत्तापरक संगीत पेश करेगी।
आइए जानते हैं इस Keyboard के फीचर्स और कीमत -
पीएसएस सीरीज के तहत लॉन्च किए गए Keyboard के तीन मॉडलों (पीएसएस ई-30, पीएसएस एफ-30 और पीएसएस ए-50) की कीमत 4190 रूपए से लेकर 7190 रूपए तक है। इस Keyboard के Compact होने के साथ-साथ इसका वजन भी काफी हल्का है और इसमें Performing से लेकर Recording तक की सुविधा दी गई है। इसका फ्रेज रिकॉर्डर लूप, प्लेबैक और रिकॉर्ड करने में मदद करता है।
संगीत शिक्षा को बढ़ावा देगा यह Keyboard
संगीत शिक्षा को बढ़ावा देगा यह Keyboard
पीएसएस सीरीज के लॉन्चिंग से देश में संगीत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि यह बच्चों को हानिकारक स्मार्टफोन्स के बजाय संगीत उपकरणों को पहली मनोरंजन गतिविधि के रूप में प्रोत्साहित करेगा। इसमें बच्चों के लिए सभी जरूरी फंक्शन मौजूद हैं। इसकी आवाज काफी अच्छी है और खास तौर से इसे छोटे हाथों के लिए डिजाइन किया गया है और इसे बच्चे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें