इनपुट और आउटपुट डिवाइस किसे कहते हैं ? (What is the Input and Output Unit)
हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया कि हार्डवेयर
व सॉफ्टवेयर क्या होते हैं और computer की विशेषताएँ क्या
होती हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कंप्यूटर के दो सबसे प्रमुख डिवाइस के बारे
में, जिनके माध्यम से computer में data को भेजा जाता है और result को प्राप्त किया जाता है।
Computer के दो सबसे प्रमुख डिवाइस Input और Output device होते हैं। आइए
जानते हैं इनके बारे में विस्तार से:
Input Device किसे कहते
हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं-
Input Device: ऐसे device जिनके माध्यम से कंप्यूटर में data को प्रविष्ट
कराया जाता है, Input device कहलाते हैं। इस डिवाइस के माध्यम से ही user कंप्यूटर
में किसी भी डाटा को इनपुट के रूप में देता है। यह user
द्वारा दिए गए डाटा को कंप्यूटर के मस्तिष्क यानी सीपीयू तक पहुंचाते हैं, जिसके बाद कंप्यूटर उस data पर प्रोसेसिंग कर पाता
है।
"यूजर जिस डिवाइस के
माध्यम से कंप्यूटर में डाटा को पहुंचाता है Input
Device कहलाते हैं।"
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
- Touch screen
- Light pen
- Joystick
- Trackball
Output Device किसे कहते
हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं-
Output device: कंप्यूटर
द्वारा process किए गए डाटा को यूजर जिस डिवाइस के माध्यम से
प्राप्त करता है, Output device कहलाते हैं। इस डिवाइस का मुख्य कार्य कंप्यूटर के CPU (Central Processing Unit) द्वारा प्रोसेस किए गए डाटा को यूजर तक पहुंचाना होता है।
" यूजर जिस device के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किए गए डाटा को प्राप्त करता है,
Output device कहलाते हैं।"
Output device निम्न
प्रकार के होते हैं:
- Printer
- Monitor
- Plotter
- Speaker
- Projector
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के
बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द
आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
.Jo input aur output devices aap ne btaya.wo achha lga.pr in devices ka details v btate aur behtar hota.......thank u soo much
जवाब देंहटाएंGood job
जवाब देंहटाएंMemory types, system bus register
जवाब देंहटाएंInput +output both device
जवाब देंहटाएंDigital,hebrit,unalock,ke,bare,men,bataun
जवाब देंहटाएंNice post Output kya hota hai full details
जवाब देंहटाएंYe computers ke types hai digital computer digit pe dipend computar hai unalock physical data based computer hote hai and dono ka mix hebrit computer hota hai
जवाब देंहटाएंGood answer
जवाब देंहटाएंहिंदी में जानने के लिए क्लिक करें ⬇️⬇️
जवाब देंहटाएंकम्प्यूटर सिस्टम में इनपुट आउटपुट डिवाइस क्या हैं? - What is input output devices in hindi
Very nice good answer
जवाब देंहटाएंVery nice good answer
जवाब देंहटाएंGooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooood
जवाब देंहटाएंkaphi badhiya jaankari diya hai aapne
जवाब देंहटाएंpc output device name ke baremen.
Very nice
जवाब देंहटाएं