F Keyboard kya hai ? (कीबोर्ड क्या है ?) | All about Computer

Keyboard kya hai ? (कीबोर्ड क्या है ?)


Keyboard kya hai ? (कीबोर्ड क्या है ?)
हमने आपको पिछले लेख में बताया कि Input और Output device क्या होती हैं और इसके कितने प्रकार होते हैं। अब हम आपको computer के सबसे प्रमुख Input Device Keyboard के बारे में विस्तार से बताएंगे।

कीबोर्ड कंप्यूटर का सबसे प्रमुख Input device है। जिसके माध्यम से यूजर कंप्यूटर में text और character को इनपुट करता है। कीबोर्ड का आकार आयताकार होता है, जिसमें लगभग 108 keys होती हैं। जिनका अलग-अलग कार्य होता है। वर्तमान में टाइपिंग के लिए सबसे अधिक कीबोर्ड का ही प्रयोग किया जाता है। इस device में keys को इस तरह व्यवस्थित किया गया है कि user आसानी से और तेजी के साथ इनपुट डाटा कंप्यूटर को दे सकता है।

Keyboard ke Keys kitne prakar ke hote hai ( कीबोर्ड कुंजियों के प्रकार):

कीबोर्ड में स्थित लगभग 108 keys को संरचना के आधार पर 6 भागों में बांटा गया है-
1- Alphanumeric Keys
2- Numeric Keys
3- Function Keys
4- Special Purpose Keys
5- Modifier Keys
6- Cursor Keys

अब हम आपको इन सभी keys के बारे में बताएंगे कि keyboard में इनका क्या कार्य होता है-


1- Alphanumeric Key: यह keys कीबोर्ड के केंद्र में स्थित होती हैं। इसे alphanumeric key इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें Alphabets के अलावा Numeric key भी पाई जाती हैं। इसमें Alphabets (A-Z), Number (0-9), Symbol (@,#,$,%,&,*) होते हैं।


2- Numeric Keys: कीबोर्ड के राइट साइड में यह keys पाई जाती हैं। यहाँ 17 keys होती हैं, जिनमें 0-9 तक के अंक, गणितीय ऑपरेटर (+,-,*,/) तथा Enter keys शामिल होती हैं।


3- Function keys: कीबोर्ड के सबसे ऊपरी हिस्से पर यह keys स्थित होती हैं, जो (F1-F12) तक होती हैं। इनका प्रयोग मुख्य रूप से shortcut के रूप में किया जाता है। हालांकि ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन keys के  कार्य software के अनुसार बदलते रहते हैं।


4- Special Purpose Keys: कीबोर्ड में स्थित इन keys का प्रयोग कुछ विशेष कार्यों को करने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड के Home, End, Delete, Tab, Start, Volume आदि keys special purpose keys कहलाती हैं।


5- Modifier Keys: कीबोर्ड में स्थित Shift, Alt और Ctrl keys को modifier keys कहते हैं क्योंकि इन keys को अकेले press करने पर कोई खास प्रभाव नही पड़ता है लेकिन जब इसे किसी अन्य key के साथ press करते हैं, तो यह उन keys के कार्य को बदल देती हैं।


6- Cursor Keys: कीबोर्ड के UP, DOWN, LEFT, RIGHT Keys को Cursor key कहते हैं। इसके द्वारा computer screen पर cursor को move कराया जाता है।

Keyboard कितने प्रकार के होते हैं, यह जानने के लिए मैं जल्द ही अगला लेख डालूँगा। जिसे जरूर पढ़ें। 


........computerpanditrk.blogspot.com  आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

5 टिप्पणियाँ:

  1. sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
    it, please approved it
    https://shivatechnical.com/input-devices/

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका लेख बहुत अच्छा लगा और बहुत साड़ी बाते अपने कीबोर्ड के बारे में बताया है।

    जवाब देंहटाएं
  3. Sharkoon Keyboard in UAE, Sharkoon Skiller Mech SGK3 Keyboard in UAE, Gaming Mechanical Keyboard in UAE
    https://gccgamers.com/sharkoon-mech-sgk3.html
    Sharkoon SGK3 in UAE, Safe Shopping Multiple Payment Options Express Delivery GCC Gamers Moneyback Guarantee.
    1632460242373-10

    जवाब देंहटाएं