F Motherboard क्या है ? (What is Motherboard ?) | All about Computer

Motherboard क्या है ? (What is Motherboard ?)

Motheboard

Motherboard क्या है ? (What is Motherboard ?)


दोस्तों हमने पिछले लेख में Central Processing Unit के बार में जाना। अब इस लेख में हम एक ऐसे device के बारे में चर्चा करेंगे, जो Computer का सबसे प्रमुख भाग होता है और system के सभी कार्यों को पूरी तरह नियंत्रित करता है।

Motherboard: (मदरबोर्ड) :

इसे Computer का मुख्य बोर्ड भी कहा जाता है, जो कि एक प्रकार का Primary board होता है। इस बोर्ड में कंप्यूटर के सभी प्रमुख उपकरण (CPU, RAM, HDD, Monitor, Keyboard, Mouse BIOS) जुड़े होते हैं। इसका मुख्य कार्य सभी उपकरणों  को Power  supply देने के साथ-साथ उनके बीच communication स्थापित करना होता है। यह एक प्रकार का Printed Circuit Board होता है, जिस पर विभिन्न Ports को जोड़ने के लिए अलग-अलग Ports  बने होते हैं।

Function of Motherboard



Motherboard के मुख्य कार्य क्या हैं ? (Function of Motherboard)

इस बोर्ड को Computer system का back bone कहा जाता है। इसके प्रमुख कार्य निम्न हैं :
१-  Computer system के सभी सहायक उपकरणों को आपस में जोड़ने के लिए यह सबसे प्रमुख बोर्ड होता है।
२- Motherboard Ports से connected devices को power supply करने का कार्य करता है।
३- यह बोर्ड BIOS के माध्यम से connected devices के बीच communication स्थापित करता है।

 Motherboard कितने प्रकार के होते है ? (Types of Motherboard ?)
Motherboard मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं -


१- Integrated Motherboard: आजकल Personal computers और Laptops में प्रयोग किये जाने वाले Motherboard, Integrated Motherboard कहलाते हैं, क्योंकि सिस्टम के विभिन्न उपकरणों को जोड़ने के लिए अलग से Ports बने होते हैं। इसकी विशेषता यह होती है कि सिस्टम के किसी भी पार्ट को आसानी से Upgrade कर सकते हैं।

Integrated Motherboard


२- Non-Integrated Motherboard: ऐसे Motherboard जिनमें उपकरणों को जोड़ने के लिए अलग से port नहीं बने होते हैं, Non-Integrated Motherboard कहलाते हैं। वर्त्तमान में आने वाले Smartphones Tablets में इसी प्रकार के Motherboard का प्रयोग किया जाता है। जिसकी वजह से किसी भी पार्ट को अपग्रेड करने में काफी समस्या होती है।

Non-Integrated Motherboard


........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer, New Technology, Gadgets से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार होंउसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें