F हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ? ( Hardware and Software kise kahte hai) | All about Computer

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ? ( Hardware and Software kise kahte hai)


हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं। 
(What is Hardware and Software)
जैसा कि हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया कि कंप्यूटर किसे कहते हैं और इसके जनक कौन थे। अब हम आपको कंप्यूटर के दो सबसे प्रमुख Parts के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके द्वारा ही सारे कार्य किए जाते हैं।

Hardware: कंप्यूटर के सभी Physical पार्ट्स को hardware कहते हैं। साधारण रूप से कीबोर्ड और माउस हार्डवेयर हैं, इसके अलावा कंप्यूटर के Inernal पार्ट्स में भी लगे डिवाइस हार्डवेयर के अंतर्गत ही आते हैं।


"Physical parts of Computer is called hardware."

Example- keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Hard Disk etc.

Motherboard क्या है ? (What is Motherboard ?)

Software: प्रोग्रामों के समूह को software कहा जाता है। यह निर्देशों का एक सेट होता है, जो हार्डवेयर को यह बताता है कि उसे क्या कार्य करना है। आपके कंप्यूटर पर जो भी कार्य होता है, वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के द्वारा ही किया जाता है।

"Group of programs is called Software."


Example- M.S. Word, M.S. Excel, M.S. PowerPoint, Adobe Photoshop etc.

सॉफ्टवेयर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं:
1- System Software: आपके सिस्टम में पहले से ही जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होते हैं, वह सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। जिन्हें यूजर को अलग से Install करने की आवश्यकता नहीं होती है। इन सॉफ्टवेयर्स का मुख्य कार्य सिस्टम को सही तरीके से संचालित करना होता है। यदि सिस्टम सॉफ्टवेयर न हो तो कंप्यूटर को चलाना संभव नहीं है।
Example- Operating system, System server, Utility software etc.

Memory किसे कहते हैं ? (What is Memory ?)

2- Application Software: कंप्यूटर में किसी विशेष कार्य को करने के लिए यूजर द्वारा जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाता है, उसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते हैं। यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार ही कंप्यूटर में इन सॉफ्टवेयर्स को इंस्टॉल करता है, जो उसके कार्य करने के लिए सुविधाजनक होते हैं। कंप्यूटर सिस्टम में यदि कोई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर न हो तो कैलकुलेशन व बेसिक कार्य किए जा सकते हैं लेकिन यदि सिस्टम सॉफ्टवेयर न हो तो उसे संचालित भी नहीं किया जा सकता है।
Example- M.S. Word, M.S. Excel, M.S. PowerPoint, Adobe Photoshop, Corel Draw etc.


........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 टिप्पणियाँ: