F कंप्यूटर क्या हैं ? (Computer kya hai) | All about Computer

कंप्यूटर क्या हैं ? (Computer kya hai)


कंप्यूटर क्या हैं ? (What is Computer)

दोस्तों, मैंने पिछले लेख में आपको Windows, Icon, Task Bar और Folder के बारे में विस्तार से बताया। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Computer किसे कहते हैं और इसकी खोज किसने की थी।

कंप्यूटर एक electronic machine है, जो user द्वारा दिये गए data पर processing करके हमें result प्रदान करता है। इसमें data को store करने, उसे restore करने और process करने की बेहतर क्षमता होती है। 
Processing और data storage की बेहतर क्षमता की वजह से वर्तमान में computer सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला device है। इसके माध्यम से data को type करने, email भेजने, game खेलने, कोई भी document बनाने और web browsing आसानी से किया जा सकता है।

कम्प्यूटर की विशेषताएं क्या होती हैं ? (Computer ki visheshtaye kya hoti hai)

Full form of Computer :
C - Common
O – Operating
M - Machine
P – Particular
U - Used
T - Trade
E - Education
R - Research


Father of Computer ( कंप्यूटर के जनक) :
Charls Babbage को computer का जनक कहा जाता है। उन्होंने काफी लंबे प्रयासों के बाद computer का आविष्कार किया।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ? ( Hardware and Software kise kahte hai)

Computer शब्द की उत्पत्ति 'compute' वर्ड से हुई है जिसका अर्थ होता है गणना करना, इससे स्पष्ट होता है कि कंप्यूटर एक गणना करने वाली मशीन है हालांकि कंप्यूटर से पूर्व Calculator की भी खोज हो चुकी थी लेकिन Calculator और computer में बेसिक डिफरेंस यह है कि Calculator सिर्फ आंकड़ों का कैलकुलेशन कर सकता है जबकि कंप्यूटर आंकड़ों का कैलकुलेशन करने के साथ-साथ उन्हें स्टोर भी कर सकता है। वर्तमान में कंप्यूटर सिर्फ गणना ही नहीं करता बल्कि इसका प्रयोग अब सभी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर किया जा रहा है।

Note- Calculator की खोज फ्रेंच वैज्ञानिक Blaise Pascal द्वारा 1642 ईसवी में कई गयी थी।


........rktechnoguru.blogger.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: