Nokia 7.2 |
भारत में लांच हुआ Nokia 7.2, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में Nokia 7.2 को लांच कर दिया गया है
हालाँकि इसे 23 सितम्बर से Nokia India Online Store, Flipkart और offline stores पर आप खरीद सकेंगे। 4 GB+64 GB वेरिएंट के लिए इस Smartphone
की कीमत 18,599 जबकि 4 GB+64 GB की कीमत 19,599 रूपए रखी गयी है। अभी यह Smartphone सियना Gray Color और चारकोल ऑप्शन में
उपलब्ध है।
Nokia 7.2 में यह है खासियत
Dual Sim सपोर्ट वाला यह Smartphone
9 पाई पर चलता है
और यह Android-10 पर Update होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 GB की है, जिसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका बैट्री बैकअप भी काफी अच्छा है, इसकी क्षमता 3500
mAH की है। इसमें 6GB RAM के साथ ऑक्टा-कोर
क्वालक्वाम Snapdragon 660 Processor दिया गया है।
इसकी ख़ास
बात यह है कि इसके रियर में Triple Camera सेटअप दिया गया है, जिसमें Primary
Camera 48 Megapixel, Secondary Camera 8 Megapixel और डेफ्थ सेंसर 5 Megapixel का है वही सेल्फी के लिए 20 Megapixel का कैमरा दिया गया है। इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.3 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।
.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें