Microsoft Windows क्या है ?
Microsoft Windows एक Graphical User Interface (G.U.I.) Operating system है, जो कि अमेरिका
की प्रसिद्ध आईटी कंपनी Microsoft द्वारा बनाई गयी है। यह सबसे
ज्यादा User Friendly, Popular और सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला Operating System है। चूंकि Windows एक प्रकार का G.U.I. Operating System है, इसलिए User Graphics के माध्यम
से इस पर आसानी से कार्य कर सकता है।
G.U.I. से पहले MS-DOS का
होता था प्रयोग
Windows से पहले Microsoft द्वारा ही विकसित MS-DOS (Microsoft Disk Operating system) पर कार्य
किया जाता था, जो कि एक प्रकार का C.U.I. (Command Line User Interface) Operating system था।
इस पर किसी भी कार्य को करने के लिए Command याद रखना जरूरी था, क्योंकि बिना Command के इस O.S. (Operating System) पर कोई भी
कार्य नहीं किया जा सकता था। ऐसे में user को इस पर कार्य करने
में काफी कठिनाई होती थी लेकिन वर्तमान में MS-Windows की सरलता
व सुगमता ने इसे सबसे लोकप्रिय Operating system बना दिया है।
Versions of Windows
Microsoft द्वारा MS-Windows का पहला Version (संस्करण) 1950 में लाया गया था, अभी तक इसके कुल 26 Version आ चुके हैं। 19 जुलाई 2015
को Windows का आखिरी Version लाया गया था।
इसके सबसे लोकप्रिय Versions में Windows Vista, Windows 98, Windows XP, Windows 2000, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 शामिल
हैं।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के
बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द
आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें