हम लोगों ने पिछले लेख में Computer के दूसरे प्रमुख output device प्रिंटर के बारे में चर्चा की। अब हम प्रिंटर के कितने प्रकार होते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
Printer कितने प्रकार के होते हैं ? (What type of Printer ?)
Printing में प्रिंट करने का method सबसे महत्वपूर्ण होता है। printing मुख्यतः दो प्रकार की होती है:
Impact Printing: ऐसे प्रिंटर जो अपना impact (प्रभाव) छोड़ते हैं, Impact Printer कहलाते हैं। यह मैटर को typewriter की तरह प्रिंट करता है। इसमें एक धातु का hammer लगा होता है, जो कागज व रिबन पर hammering करके प्रिंट करता है। impact प्रिंटर के अनेक method हैं। जैसे-
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- Line Printer
- Chain Printer
- Drum Printer
Dot Matrix Printer क्या है ? (What is Dot matrix Printer ?)
Dot Matrix Printer |
यह एक प्रकार का impact printer है, जिसके printing की आवाज काफी अधिक होती है। इसके प्रिंटिंग हेड में pins का एक मैट्रिक्स होता है और प्रत्येक pin के ribbon और कागज पर स्पर्श से एक dot छपता है। जब कई dot मिलते हैं तो वह character बनते हैं। इस प्रिंटर की प्रिंटिंग क्वालिटी बहुत अच्छी नही होती है।
Daisy wheel प्रिंटर किसे कहते हैं ? (What is daisy wheel printer ?)
Daisy Wheel Printer |
यह प्रिंटर solid font वाला impact printer है। इस प्रिंटर की printing speed धीमी होती है लेकिन printing quality अच्छी होती है। यह letter Quality Printer भी कहलाता है क्योंकि इसे अधिकतर letter प्रिंट करने के लिए प्रयोग किया जाता था। वर्तमान में इसका प्रयोग बहुत ही कम होता है।
Line Printer किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ? (What is Line Printer and it's types ?)
Line Printer |
यह भी एक प्रकार का impact printer ही है लेकिन बड़े computers पर high speed के printers की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के प्रिंटर्स की printing speed 300 से 3,000 line per minute होती है। यह मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं।
Drum Printer किसे कहते हैं ? (What is Drum Printer ?)
Drum Printer |
इस प्रकार के impact printer में drum लगा होता है, जिसकी सतह पर अक्षर उभरे होते है। ड्रम जब तेजी से घूमता है तो rotation में एक लाइन छापता है। एक तेज गति का hammer प्रत्येक बैंड के उचित character पर कागज के विरुद्ध टकराता है और एक घूर्णन पूरा होने पर एक लाइन छपती है। अब इसका प्रयोग बहुत कम ही किया जाता है।
Chain Printer किसे कहते हैं ? (What is Chain Printer ?)
Chain Printer |
इस प्रकार के प्रिंटर में एक printing chain होती है, जिसमें character छपे होते हैं। यह भी एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है।
Band Printer किसे कहते हैं ? (What is Band Printer ?)
Band Printer |
यह भी chain printer की तरह कार्य करता है। इसमें steel का एक print band होता है, जिसमें लगा hammer भी एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है।
Non-Impact प्रिंटिंग किसे कहते हैं ? (What is Non-Impact printing ?)
इस प्रकार की प्रिंटिंग में print head और paper के बीच संपर्क नही होता है। इसमें प्रिंटिंग लेज़र द्वारा प्रिंटिंग होती है। इस प्रकार की प्रिंटिंग की quality काफी अच्छी होती है। वर्तमान में अधिकतर user द्वारा Non-Impact प्रिंटर का ही प्रयोग किया जा रहा है।
इस प्रिंटिंग की कई विधियां होती हैं :
- Laser Printer
- Photo Printer
- Thermal Printer
- Inkjet Printer
- Portable Printer
Laser प्रिंटर किसे कहते हैं ? (What is Laser Printer ?)
Laser Printer |
यह एक प्रकार का Non-impact printer है। यह प्रिंटर बहुत ही लोकप्रिय है क्योंकि तीव्र गति से high quality के इमेज और ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने में सक्षम है। इस प्रकार के प्रिंटर में cortidge का प्रयोग किया जाता है, जिसमें ink powder भर जाता है। इन printers की कीमत भी उच्च होती है।
Photo प्रिंटर किसे कहते हैं ? (What is Photo Printer ?)
Photo Printer |
यह एक प्रकार का color printer होता है, जिसमें लैब क्वालिटी के पेपर प्रिंट होते हैं। इसका अधिकतर इस्तेमाल document प्रिंटिंग के लिए होता है। इसकी printing quality Inkjet और laser से बेहतर होती है।
Thermal प्रिंटर किसे कहते हैं ? (What is thermal printer ?)
Thermal Printer |
इस प्रकार के Non-impact प्रिंटर में wax based ribbon से matter को प्रिंट किया जाता है। इस प्रकार के प्रिंटर में छपा matter कुछ देर बाद स्वयं ही मिट जाता है। इसका प्रयोग अधिकतर एटीएम मशीनों में किया जाता है।
Inkjet प्रिंटर किसे कहते हैं ? (What is inkjet printer ?)
Inkjet Printer |
इस प्रकार के प्रिंटर में nozzle से कागज पर स्याही की बूंदों की बौछार करके character और graphics को प्रिंट किया जाता है। इस printer की प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी होती है। color inkjet printer में चार nozzle होते हैं, इसलिए इसे CMYK प्रिंटर भी कहा जाता है।इसकी printing quality लगभग 300 dot per inch होती है।
Portable प्रिंटर किसे कहते है ? (What is Portable Printer ?)
Portable Printer |
यह आकर में काफी छोटे, वजन में हल्के inkjet या thermal printer होती हैं। इस प्रकार के प्रिंटर portable होते हैं, जिनका प्रयोग यात्रा के दौरान भी किया जा सकता है।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
........computerpanditrk.blogspot.com आपको देता है Computer के बारे में सटीक जानकारी। हम आपको नियमित पोस्ट के माध्यम से देंगे Computer से जुड़ी तमाम जानकारियां। लेख से संबन्धित आपके मन में जो विचार हों, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें। मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपके सवालों का उचित जवाब दे सकूँ।
It is really very helpful for us and I have gathered some important information from this blog.
जवाब देंहटाएं123.hp.com/oj
That is very good . And very usefull
जवाब देंहटाएं👌
जवाब देंहटाएंWe take time to learn about our customers’ specific needs, then provide a comprehensive solutions, combining the right Barcode labeling, Barcode Printer, Barcode Scanner (9871395683) equipment with assets and inventory management software and hardware including barcode scanners and data collections units. Visit here: https://samarthlabelingsolutions.in/
जवाब देंहटाएं